70 din baad chali Gorakhdham Express,subah 22 passenger aaye to shaam ko 83 Passenger hue ravana
प्रयागराज रेलवे चेकिंग स्टाफ की महिला कर्मी को बैठाया
प्रयागराज के रेलवे चेकिंग स्टाफ में तैनात एक महिला कर्मी ने स्टेशन पर पहुंचकर रेलवे अधिकारियों से ट्रेन से दिल्ली तक जाने का अनुरोध किया। पहले तो अफसरों ने ट्रेन में सवार करने से इनकार कर दिया। जब महिला कर्मी ने दिल्ली से आरक्षण होने का हवाला दिया तो उसे बिना आरक्षण ट्रेन में बैठा दिया गया।
ट्रेन जाने तक प्लेटफार्म पर रही महिला व बच्ची
रेलवे के साफ आदेश है कि प्लेटफार्म पर कोई भी यात्री को छोड़ने के लिए नहीं पहुंचेगा। यदि कोई दिव्यांग है, तो सिर्फ एक व्यक्ति को जाने की इजाजत दी जा सकती है। मगर एक युवती और बच्ची अपनी मां को छोड़ने के लिए न सिर्फ प्लेटफार्म पर पहुंची बल्कि ट्रेन के रवाना होने तक खड़ी भी रही।
एम्पलाई ट्रेन से आए लोगों की भी थर्मल स्क्रीनिंग की
रेलवे ने अपने कर्मियों के लिए स्पेशल एम्पलाई ट्रेन का संचालन किया हुआ है। जिस समय गोरखधाम एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर आने वाली थी, तभी एम्पलाई स्पेशल ट्रेन आ गई। इससे काफी संख्या में रेलवे कर्मी उतरे। प्लेटफार्म पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने इन कर्मियों की भी थर्मल स्क्रीनिंग की।
दिल्ली से लौटना बताया तो खड़े हुए कान
एम्पलाई स्पेशल ट्रेन से उतरे रेलवे कर्मियों से जब डॉक्टर ने आने के स्थान के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह दिल्ली से आ रहे हैं। यह बात सुनकर डॉक्टर ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही अपने सहयोगी से कहा कि इसकी पूरी रिपोर्ट प्रशासन को दी जाएगी। एक साथ इतने कर्मियों का ड्यूटी के लिए दिल्ली आना और जाना उचित नहीं है।